Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाPolice Uncover Theft of 105 Mobile Phones in Garhwa Two Arrested

मोबाइल दुकान में चोरी के आरोपी जीजा-साला गिरफ्तार

समाहरणालय स्थिति सभागार में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसपी दीपक कुमार पांडेय

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 23 Nov 2024 02:21 AM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत मझिआंव नगर पंचायत मुख्यालय स्थित मां वैष्णवी मोबाइल दुकान से चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने 105 मोबाइल की चोरी की थी। उनमें 100 मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। उसका बाजार मूल्य करीब 16 लाख रुपये है। तीन मोबाइल बिक्री किया हुआ था। उसे संबंधित लोगों को दे दिया गया। वहीं बाकी दो मोबाइल अभी भी गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्तता मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। रिश्ते में दोनों जीजा-साला हैं। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

बकौल एसपी 13 नवंबर की रात मोबाइल दुकान में चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता लगाने और चोरी गई मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस ने मझिआंव थानांतर्गत भोगोडीह गांव निवासी कृष्णा कुमार चौधरी को पकड़ा गया। उससे की गई पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसका साला मेराल थानांतर्गत सोहबरिया गांव निवासी मुकेश कुमार और उसका साढ़ू सदर थानांतर्गत डटमा गांव निवासी बसंत चौधरी भी चोरी की घटना में शामिल था। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल को बोरे में बंद कर मुकेश चौधरी और बसंत चौधरी मोटरसाइकिल से अपने घर ले गए। उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने मुकेश के घर पर छापेमारी की। उसके घर से चोरी का एक बोरे में भरकर रखा मोबाइल बरामद किया गया। वहां उसने पुलिस को बताया कि चोरी गए मोबाइल को बोरे में बंद कर बड़ा जीजा बसंत चौधरी के घर रखा गया है। उसके बाद पुलिस ने बसंत के घर छापेमारी कर चोरी का मोबाइल बरामद किया। एसपी ने बताया के घटना के बाद से ही आरोपी बसंत मोटरसाइकिल के साथ फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी आकाश कुमार, अनुसंधानकर्ता चंदन प्रधान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें