Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPolice Sensitization Program Organized by RBI in Garhwa

पुलिस संवेदीकरण कार्यक्रम में अनुसंधानकर्ताओं को दी गई जानकारियां

गढ़वा में शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में पुलिस संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को अनाधिकृत जमा राशियों और वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित मामलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 27 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। भारतीय रिजर्व बैंक रांची क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को पुलिस संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में एसपी दीपक कुमार पांडेय, प्रशिक्षु आइपीएस दिवयांश शुक्ला, अपर पुलिस उपाधीक्षक अभियान राहुलदेव बड़ाईक के अलावा अन्य पुलिस उपाधीक्षक और 50 अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक ने राज्य स्तरीय समन्वय समिति और उसकी उपसमिति सहित विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों और उनके सक्रिय सहयोग के महत्व का उल्लेख करते हुए हाल के वर्षों में हुई बैंकिंग प्रगति, तकनीकी नवाचार, बढ़ती सुविधाओं व जरूरी सावधानियों की जानकारी दी। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस दिशा में उठाये गये कदमों को रेखांकित किया। रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों और लक्षित समूहों के बीच व्यापक जन जागरूकता बढ़ाने के अभियानों की श्रृंखला की एक और कड़ी के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य तौर पर पुलिस अधिकारियों को गैर निगमित इकाइयों द्वारा अनाधिकृत जमा राशियां एकत्र करने संबंधित मामलों, वित्तीय धोखाधड़ी और उनकी कार्यविधि व उनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना है। अन्य उपयोगी जानकारियों और समर्थकारी प्रावधानों के साथ-साथ कार्यक्रम में अविनियमित जमा राशियों के निषेध संबंधी अधिनियम 2019 पर भी चर्चा की गई। उससे संबंधित जानकारियां साझा की गईं। उक्त अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के शिकायत निवारण तंत्र मसलन एकीकृत लोकपाल योजना एवं सचेत पोर्टल के बारे में भी खास तौर पर बताया गया। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक अरविंद एक्का और प्रबंधक उदीप्त प्रकाश ने भी हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें