Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPolice Seize 1 32 Lakh from Biker During Vehicle Check in Manpur Ahead of Elections

मानपुर में बाइक चालक से 1.32 लाख बरामद

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने मानपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक से 1.32 लाख रुपये बरामद किए। इससे पहले, रंका थाना क्षेत्र में 2.30 लाख रुपये और अन्य समय पर भी बड़ी रकम पकड़ी गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 29 Oct 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत मानपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालक से 1.32 लाख रुपये बरामद किया गया। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार दलबल के साथ रमकंडा-रंका मुख्य पथ स्थित मानपुर गांव में गस्ती के दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी क्रम में सोमवार रात करीब 9.35 बजे उक्त रुपये बरामद किए गए। उससे पहले भी रंका थाना क्षेत्र में ही झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर गोदरमाना में रविवार देर रात पिकअप से 2.30 लाख रुपये बरामद किया गया था। थाना क्षेत्र के उक्त अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर पहले भी 23 अक्टूबर को दो वाहनों से 2.81 लाख व 26 अक्टूबर को तीन लाख रुपये पकड़ा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें