चोरी की दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार
विशुनपुरा पुलिस ने चोरी हुई दो बाइकों को बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया। 12 अक्टूबर को हरिनाथ पाल की बाइक पिपरीकला गांव से चुराई गई थी। पुलिस ने छापेमारी कर राजा बाबू और इकबाल अंसारी को पकड़ा। 25...
श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। विशुनपुरा पुलिस ने शुक्रवार को चोरी हुई दो बाइक को बरामद कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विशुनपुरा थाने के पिपरीकला गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के बगल से गत 12 अक्टूबर को सारो गांव निवासी हरिनाथ पाल का काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। उक्त संबंध में विशुनपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर इस कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त क्रमशः पिपरी गांव निवासी राजा बाबू उर्फ मो कैफ अंसारी और रमना थाने के टंडवा गांव निवासी इकबाल अंसारी उर्फ करार को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक बरामद किया गया। वहीं गत 25 सितंबर को उच्च विद्यालय रमना के प्रांगण में लगे डिज्नी लैंड मेला से रोहिल्ला गांव निवासी मनोज कुमार पासवान का हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी, उसे भी बरामद की गई। मौके पर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।