Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPolice Meeting in Shri Banshidhar Nagar Focuses on Crime Control and Vehicle Checking

अपराध नियंत्रण और पुराने कांड के निष्पादन का निर्देश

फोटो बंशीधर नगर एक: पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग करते एसडीपीओ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को अपन

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 8 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
अपराध नियंत्रण और पुराने कांड के निष्पादन का निर्देश

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह और सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण ने बताया कि अपराध नियंत्रण और पुराने कांड को समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गस्ती तेज करने को कहा है। साथ ही चौक-चौराहों पर विशेष नजर बनाए रखें। बढ़ते वाहन दुर्घटना को देखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान लागातार चलाएं। एमवी एक्ट के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकल चलाने वाले चालक, बिना ड्राइवरी लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग और तेज गति से मोटरसाइकल चलाने वाले चालकों चिन्हित कर कार्रवाई करें।

मौके पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमना पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश महतो, बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार,भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें