अभियान चला गांजा के फसल को किया नष्ट
चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत सिगसिगा कला गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा के पौधों को नष्ट किया है। वहीं पुलिस आने की भ
चिनिया, प्रतिनिधि। सिगसिगा कला गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजे की फसल को नष्ट किया। पुलिस की भनक मिलते ही आरोपी भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर सिगसिगा कला गांव में कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नन्कू यादव के घर से 15 पौधा, बदन यादव के घर से 12, संजय यादव के घर से 10, दारा यादव के घर से 10 व कृष्णा यादव के घर से गांजे का पौधा का जब्त किया गया। छापामारी अभियान में रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, अंचल कार्यालय चिनिया से राजस्व उप निरीक्षक के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।