सड़क पर वाहन खड़ा करने पर लगाई फटकार
कांडी। पुलिस ने बुधवार को बाजार में गलत तरीके से पार्किंग करने वालों को फटकार लगाई। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और वाहन मालिकों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अपनी...
कांडी। बाजार स्थित मुख्य सड़क में दोपहिया, चार पहिया व ठेला दुकान लगाने वालों को बुधवार को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने पुलिस बल के साथ कांडी बाजार में यातायात व विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए। उस दौरान थाना प्रभारी ने देखा कि कई दोपहिया वाहन सड़क में खड़ी हैं। यह देखते ही उन्होंने वाहन मालिकों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि अपनी वाहन सड़क से हटकर लगाएं अन्यथा अगली बार सड़क में खड़ा होने वाले सभी वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। पुलिस ने सड़क में ठेला व दुकान लगाने वालों को भी जमकर फटकार लगायी। मालूम हो कि अभी दुर्गापूजा का समय है। उक्त कारण बाजार क्षेत्र में अधिक भीड़ है। वाहन गलत जगह खड़ा करने से यातायात बाधित होती है और सड़क जाम हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।