Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPolice Arrest Two for Attempted Theft at Central Bank and Computer Centers

चोरी की घटनाओं में संलिप्तता के मामले में यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीबंशीधर नगर में स्थानीय पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी के प्रयास और कचहरी के पास दो कंप्यूटर केंद्रों में चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 8 March 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की घटनाओं में संलिप्तता के मामले में यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास के मामला और श्रीबंशीधर नगर के कचहरी के समीप दो कंप्यूटर केंद्र में चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है। चोरी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी का सभी समान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के दुद्धी थाना क्षेत्र के निमियाडीह गांव निवासी सरफराज अंसारी और डीघुल गांव निवासी अंकित कुमार यादव शामिल हैं। नगर ऊंटारी थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनके पाास से चोरी का दो प्रिंटर, एक इनवर्टर, बैटरी, एक लेमिनेशन मशीन, एक की बोर्ड, एक माउस और नकद 6 हजार रुपए बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पिछले 3 मार्च को धुरकी थाना के सगमा स्थित सेंट्रल बैंक में चोरी करने का प्रयास और स्थानीय थाना के कोर्ट के समीप दो दुकानों में हुए चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित किया गया था। टीम ने अनुसंधान करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की। पूछताछ में उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि घटना में तीन आरोपी शामिल थे। एक आरोपी फरार है। उसकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर बताए गए जगहों से चोरी का सभी समान भी बरामद कर लिया गया है। उनके पास से चोरी में प्रयुकत सामान के अलावा मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया गया। छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, स्थानीय थाना के अवर निरीक्षक रंजन कुमार शाह, संदीप कुमार रवि, संजय पासवान, अनुज कुमार सिंह, धुरकी थाना के बीकू कुमार और रिजर्व गार्ड विजय यादव शामिल थे। आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी आदित्य नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें