74 हजार पेंशनधारियों को चार माह से नहीं मिला पेंशन, बुजुर्ग परेशान
जिले के 74 हजार पेंशनधारियों को चार माह से नहीं मिल रही पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 62 हजार पेंशनधारी हैं, इंदिरा गांधी र
गढ़वा, हिटी। जिले के 74 हजार 454 पेंशनधारियों को पिछले चार माह से पेंशन नहीं मिल रही है। उसके कारण पेंशनधारियों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन की राशि के कुल लाभुकों की संख्या दो लाख 253 है। उसमें केंद्र प्रायोजित 74 हजार 454 पेंशनधारियों को पिछले चार माह से राशि का भुगतान नहीं हुआ है। उनका सितंबर माह से अब तक का राशि बकाया है। पेंशन नहीं मिलने से उनके भोजन पर जहां संकट आ गया है, वहीं अपनी बीमारी के लिए दवाइयों की भी खरीद नहीं कर पा रहे हैं। केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 62 हजार चार सौ पेंशनधारी हैं। उनका भी भुगतान नहीं हुआ है। उसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत दस हजार 40 पेंशनधारी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 2014 पेंशनधारियों का भुगतान बकाया है।
वहीं राज्य संचालित पेंशन योजनाएं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना और मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि का भुगतान लाभुकों का भुगतान दिसंबर माह तक कर दिया गया है। जनवरी माह का भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पेंशन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी के अलावा इलाज कराने में भी समस्या आ रही है। जिलांतर्गत भंडरिया प्रखंड मदगड़ी क के लहगुड़वा टोला निवासी बैजनाथ उरांव, मारकुस उरांव, दिव्यांग मार्कूश उरांव, बच्चू उरांव, भदई उरांव, लाजवंती देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि पेंशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति है। इलाज के लिए दवा भी नहीं खरीद पा रहे हैं। खरौंधी प्रखंड के राजी गांव निवासी सुरजी कुंवर पिछले छह माह से पेंशन के लिए चक्कर काट रही है। दोनों पैर से विकलांग होने के बावजूद खाता चेक कराने सीएससी जाती हैं। उसके पैर में घाव है। उसे दवा के अलावा बीपी और शुगर का भी दवा खरीदना पड़ती है। पैसे नहीं होने के कारण दवाइयां खरीदना मुश्किल हो रहा है। उसने तत्काल पेंशन भुगतान की मांग की है। केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। उसके कारण उक्त सभी लाभुकों का भुगतान अक्टूबर माह से बकाया है। वहीं राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाएं का भुगतान अप-टू-डेट है। नीरज कुमार, सहायक निदेशक साामाजिक सुरक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।