शांति समिति की बैठक संपन्न
भंडरिया में होली पर्व को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी ने सभी से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की। उन्होंने अफवाहों से बचने और किसी भी गड़बड़ी की...

भंडरिया। थाना प्रांगण में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम ने कहा कि होली पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी होती है तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कोई झूठी अफवाह न फैलाएं। अगर कहीं से कोई अफवाह वाली खबर आए तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली शांति, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। पर्व में किसी को जबरन रंग न लगाएं। मौके पर जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।