भारत स्वाभिमान का 30 वर्ष पूरे होने पर समारोह आयोजित
धूमधाम से मनाया गया भारत स्वाभिमान का स्थापना दिवस पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जिला समिति के तत्वावधा
गढ़वा, प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास के 30 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर रविवार को जिला समिति के तत्वावधान में रविवार को डीएवी मॉडल स्कूल में धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष योग कक्षा से किया गया। योग, प्राणायाम के बाद वैदिक हवन यज्ञ, ब्रह्मा शांति वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान उपकार गुप्ता, संगीता गुप्ता, सुशील केसरी, पूनम देवी आदि ने यज्ञ में आहुति दी। मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण दुबे ने पतंजलि सह भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से देशहित और मानवहित में किए गए सेवा मूलक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव के प्रयास से देश में स्वदेशी प्रकल्प का विस्तार हो रहा है। उक्त अवसर पर लोगों ने स्वदेशी अपनाने तथा योग को अपनाने का संकल्प लिया।
ब्रजेश मिश्रा ने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी को योग और आयुर्वेद से जोड़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में राज्य मीडिया प्रभारी संतोष पांडेस, विवेकानंद पांडेय, मेराल प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विष्णु कुमार राउत, संतोष कुमार चौबे, गुप्तेश्वर सोनी, मधुबाला देवी, माधुरी देवी, अनीता केसरी, विभा प्रकाश, सरिता देवी, रीमा देवी, रितु जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व समापन योग विस्तारक सुशील केसरी की ओर से धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।