भीषण गर्मी में पंचायतों में हो रही पेयजल समस्या
शुक्रवार को प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई, जिसमें सदस्यों ने खराब जलमीनार और चापाकल की शिकायत की। बीडीओ ने योजनाओं को ऑनलाइन करने और अवैध खनन पर रोक...

मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। उसकी अध्यक्षता प्रमुख दीप माला कुमारी और संचालन बीडीओ सतीश भगत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सीओ यशवंत नायक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विष्णु कांत, उप प्रमुख निजामुद्दीन खान, विधायक डॉ लालमोहन शामिल हुए। बैठक में प्रखंड द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने भीषण गर्मी के कारण गांवों में हो रही पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा। सदस्यों ने कहा कि लाखों रुपये की लागत से बने कई जलमीनार और चापाकल खराब हैं। ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। उस पर प्रमुख और बीडीओ द्वारा खराब चापाकल का सूची बनाकर मांग की गई ताकि सूची पीएचइडी को मरम्मती के लिए दिया जा सके। वहीं बीडीओ द्वारा 15वें वित्त की योजनाओं को ऑनलाइन करने, योग्य लाभुक के आवास का पैसा रिलीज करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया। उसके अलावा अवैध रूप से बालू का खनन और भंडारण पर रोक लगाने और प्रत्येक शुक्रवार को थाना दिवस पर ग्रामीण के विवादों का निपटारा करने पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान प्रमुख द्वारा प्रखंड कर्मियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दी गई। उन्होंने कहा कि कई पंचायत समिति सदस्यों की शिकायत है कि ब्लॉक में आने पर उन्हें कई कर्मी पहचानने से भी इनकार करते हैं। बैठक में बीडीसी छाया कुमारी, नाजीर सुनील कुमार, सहायक रिजवान अख्तर सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।