पांच सौ से अधिक लोग भाजपा में हुए शामिल
फोटो संख्या प्रताप चार- अपने आवास पर आदिवासी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी
गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी का मंगलवार देर रात तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदिवासी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह सहित पांच सौ से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी को पूर्व विधायक ने माला और पट्टा पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक ने गढ़वा हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले पांच वर्ष के दौरान सभी वर्गो को छलने का काम किया है। जल, और जंगल को संरक्षण करने के नाम पर सत्ता में काबिज हेमंत सरकार ने दोनों को समाप्त करने का काम किया है। गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संरक्षण में सभी नदियों के बालू को अवैध तरीका से तस्करी कराकर दूसरे राज्यों में बेचा गया है। गढ़वा के लोग बालू के लिए हाहाकार कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष के दौरान गढ़वा सहित पूरे झारखंड के आदिवासियों पर जुल्म और अत्याचार हुआ है। हेमंत सोरेन को सिर्फ चुनाव के समय ही आदिवासियों की याद आता है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोगों को मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान डरा-धमका कर रखा। अब चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए पैसा और सामाग्री वितरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के बालू, पत्थर और टेंडर मैनेज के जरिए अर्जित किए गए अकूत संपति को वह पचा नही पाएंगे। भाजपा सरकार बनने के बाद सभी घोटालों की जांच कराई जाएगी। पूर्व विधायक का आयोजित कार्यक्रम के दौरान हूर, शहरी क्षेत्र के दीपुवां सहित अन्य जगहों पर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।