एएनएम की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
गढ़वा। रंका थाना अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र चपकली की एएनएम 35 वर्षीया मंजू कुमारी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे बुधवार सुबह करीब 8 बज
गढ़वा। रंका थाना अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र चपकली की एएनएम 35 वर्षीया मंजू कुमारी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। उसे बुधवार सुबह करीब 8 बजे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही सदर अस्पताल से शव लेकर चले गए। परिजनों के अनुसार मूल रूप से लातेहार जिले के महुआडांड़ स्थित शास्त्री चौक की रहने वाली मंजू राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जरिए संविदा पर एएनएम के रूप में कार्यरत थी। उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसे कोई संतान नहीं था। पति की मौत के बाद वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले राजू पटेल के साथ जिला मुख्यालय के पिपरा कला में किराए के मकान में रहती थी। दोनों में आए दिन झगड़ा होते रहता था। राजू ने ही बुधवार को मंजू को गंभीर हालत में लेकर सदर अस्पताल आया था। उसकी मौत के बाद राजू पटेल व मृतका की बहन शव को सदर अस्पताल से लेकर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।