Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMysterious Death 20-Year-Old Found Hanging from Tree in Hariharapur

ससुराल आए युवक ने की आत्महत्या

हरिहरपुर के मझिगावां गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक विकास रजवार, जो 20 वर्ष का था, अपने ससुराल से लौटते समय लापता हुआ था। उसके पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 13 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल आए युवक ने की आत्महत्या

हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र के मझिगावां गांव स्थित नवडीहवा टोला में रविवार देर शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान पलामू जिलांतर्गत विश्रामपुर थाना के बघमनवा गांव निवासी सुखाड़ी रजवार के 20 वर्षीय पुत्र विकास रजवार के रूप में हुई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नवडीहवा छठ घाट के समीप रविवार शाम एक महुआ के पेड़ पर युवक का शव लटका पाया गया। सूचना मिलते ही हरिहरपुर ओपी के एसआई बिरेंद्र चौड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को दिए आवेदन में मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि विकास शनिवार को अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए कह कर घर से निकला था। उसके बाद परिजनों से उसकी कोई बात नहीं हो सकी। रविवार को उन्हें फोन से सूचना मिली कि ससुराल में झगड़ा हो रहा है। कुछ ही देर बाद यह खबर आई कि विकास ने आत्महत्या कर ली। ओपी प्रभारी सफ्फीउलाह अंसारी ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें