Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMother and Son Injured in Bike Accident in Khairwa Village

अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से मां-बेटा गंभीर रूप से घायल

केतार थानांतर्गत खैरवा गांव में एक बाइक दुर्घटना में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। राजबली अपनी मां को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 Oct 2024 02:37 AM
share Share
Follow Us on

भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत खैरवा गांव में बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में खैरवा गांव निवासी कवलमानी देवी और पुत्र राजबली पासवान शामिल हैं। दोनों घायलों को परिजनों ने गांव में ही किसी निजी प्रैक्टिशनर से प्राथमिक इलाज कराया गया। वहीं घायल राजबली को होश में नहीं आने के कारण दोनों मां-बेटे को भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टर रंजन दास की देखरेख में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि राजबली अपनी मां को बाइक से मेरौनी मामा के घर से लेकर आ रहा था। उसी दौरान घर के कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। उससे दोनों घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें