Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMLA Anant Pratap Dev Raises Issues in Assembly for Banshidhar Nagar Trauma Center and Irrigation

ट्रामा सेंटर चालू कराने की मांग

भवनाथपुर विधानसभा के विधायक अनंत प्रताप देव ने विधानसभा में बंशीधर नगर के ट्रॉमा सेंटर को चालू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2010 में बने इस सेंटर में अनुभवी चिकित्सक हैं। इसके अलावा, उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 28 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
ट्रामा सेंटर चालू कराने की मांग

श्रीबंशीधर नगर। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने गुरुवार को विधानसभा में भवनाथपुर विधानसभा से जुड़े विभिन्न समस्याओं को उठाया। उन्होंन विधानसभा में शून्य काल में बंशीधर नगर में बने ट्रॉमा सेंटर को चालू कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि आए दिन राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्घटना होते रहा है। ऐसे में बंशीधर नगर में वर्ष 2010 में ट्रॉमा सेंटर बनाया गया है जिसमें अनुभवी चिकित्सक और संसाधन उपलब्ध कराते हुए अविलंब चालू कराया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात श्रीबंशीधर मंदिर ऐतिहासिक है। उसे पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने के लिए कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए। विधायक ने विधानसभा में खरौंधी से केतार जाने वाले मुख्य पंडा नदी में सीरीज चेकडैम निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 1985 से बंद पड़े 29 लिफ्ट इरिगेशन को चालू कराने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि भवनाथपुर विधानसभा सुखाड़ क्षेत्र आता है। ऐसे में बंद पड़े लिफ्ट इरिगेशन के चालू होने से किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें