Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMerhal Police Arrest Two for Smuggling Illegal Alcohol Worth 5 Lakhs

बिहार जा रहा पांच लाख रुपये मूल्य का अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

फोटो मेराल एक: जब्त किए गए शराब के साथ प्रेसवार्ता करते सीडीपीओ नीरज कुमार व अन्य पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह अवैध शराब लदी कार के साथ दो व्यक्तियों क

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 4 March 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
बिहार जा रहा पांच लाख रुपये मूल्य का अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

मेराल, प्रतिनिधि। मेराल पुलिस ने मंगलवार की सुबह अवैध शराब लदी कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब करीब पांच लाख रुपये कर है। यह जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार ने पत्रकारों ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक काली रंग की कार शराब लेकर मेराल के रास्ते बिहार की ओर जा रही है। उसी सूचना पर थाना के सामने वाहन चेकिंग शुरू किया गया। अहले सुबह करीब चार बजे कार उक्त स्थान पर पहुंची। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर कार लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि बरामद कार की जांच में अवैध शराब का बड़ी खेप बरामद की गई। कार में विभिन्न ब्रांड के 276 बोतल शराब बरामद की गई। शराब और कार के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति 28 वर्षीय जैकी कुमार और 25 वर्षीय कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों बिहार के अरवल जिलांतर्गत टाऊन थाना के वार्ड नंबर छह का रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें