एएनएम को शोकॉज का निर्देश
श्रीबंशीधर नगर में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया, स्वास्थ्य...
श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य उपकेंद्र कोलझिंकी में अनुपस्थित एएनएम के खिलाफ शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्रों की स्थिति लचर है। उनका सख्ती से निगरानी करने की जरूरत है। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने गरबांध पंचायत में 46 डिपबोर योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें तीन योजनाएं चालू हैं। अन्य बोरिंग सफल नहीं होने के कारण चालू नहीं हो सके। बैठक में हसनाबांध टोला में विद्युतीकरण का निर्देश दिया गया। वहीं कल्याण विभाग के ऋण योजनाओं, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, कुसुम और जेएसएलपीएस की महिला उद्यमी ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने पंचायतों में लगने वाले स्वास्थ्य मेला और पशुपालन शिविरों में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की। मौके पर उपप्रमुख गणेश प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि अमर राम, अनिल कुमार, मनोज कुमार, कौशल कुमार, स्नेहा सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।