मतदाता सूची में नाम नहीं होने से मतदान से वंचित रह गए 92 लोग
फोटो कांडी एक-मतदाता सूची से नाम डिलिट किये जाने पर विरोध करते लोग। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को संपन्न हुए मतदान में बूथ संख्या चार और पांच के करीब
कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को संपन्न हुए मतदान में बूथ संख्या चार और पांच के करीब 92 मतदाताओं का नाम डिलिट करने का मामला प्रकाश में आया है। जब वह मतदान करने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। मतदान केंद्र के अंदर जाने के बाद प्रथम मतदान अधिकारी ने जब मतदाता सूची से उनका क्रम संख्या का मिलान किया तो उनका नाम गायब पाया। तब उक्त अधिकारी ने उन्हें वोट डालने से रोक दिया। एक- एक कर बहुत लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब पाया गया। उसके बाद विरोध में लोगों ने हंगामा किया। मतदाता कृष्णा बारी, प्रमोद विश्वकर्मा, जमीदुन बीवी, पूजा कुमारी, रुखसार खातून, प्रिया गुप्ता, काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, सुषमा कुमारी, योगेश कुमार सोनी, राजू कुमार, बलराम गुप्ता, विपत्ति देवी, सुजीत कुमार, दधिमल मेहता सहित 92 लोगों का नाम बूथ संख्या चार और पांच से गायब पाया गया। मामले में सभी ने उसकी शिकायत चुनाव आयोग के पास करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।