Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Fraud Vendors Without Shops Receiving Payments

वेंडरों के निबंधन में मनमानी

डंडई। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा वेंडरों के दुकान कागज पर चल रहे हैं। अधिसंख्य वेंडरों के बाद अपना दुकान नहीं है। उसके बाद भी ऐसे वेंडरों का निबंधन किय

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 12 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on

डंडई। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा वेंडरों की दुकान कागज पर चल रही है। अधिसंख्य वेंडरों के बाद अपनी दुकान नहीं है। उसके बाद भी ऐसे वेंडरों का निबंधन किया गया। प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि के पति, बेटा व बेटियों को वेंडर बनाकर भी उनके खातों में मनरेगा योजना की राशि का भुगतान किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र में दो दर्जन से भी अधिक वेंडर निबंधित हैं। उनमें कई कागजों पर अपनी दुकान चला रहे हैं। जरही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रुक्मिणी देवी ने बताया कि उनके घर में किसी भी तरह का छड़, सीमेंट और छर्री का दुकान नहीं है। उन्होंने कहा कि जब-जब जरूरत होता है तब तब उनका बेटा उक्त सामग्रियों को बाहर से मांगता है। उनका पुत्र पवन गुप्ता वेंडर हैं। बीडीओ देवलाल करमाली ने बताया कि यह जांच का विषय है बिना दुकान का वेंडरों के खाते में राशि का भुगतान कैसे हो रहा है। जनप्रतिनिधि या उनके संबंधी वेंडर होंगे तो जांच के बाद उनके खाते में राशि का भुगतान पर रोक लगाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें