झूरा गांव में किया गया महादीप दान
सदर प्रखंड के मध्या पंचायत स्थित झूरा गांव में ग्राम विकास समिति के की ओर से पूजा पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा मनाया जा रहा...
सदर प्रखंड के मध्या पंचायत स्थित झूरा गांव में ग्राम विकास समिति के की ओर से पूजा पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। शनिवार को अष्टमी के दिन पूजा पंडाल में महादीप दान किया गया। जिसकी शुरुआत पूजा पंडाल के कर्मकांड पंडित के निर्देशन में भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि उनका शुरू से ही झूरा गांव से विशेष लगाव रहा है। यहां 14 वर्षों से पूजा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी है। लेकिन सभी जगहों पर श्रद्धालू सरकार के गाइडलाइन अनुसार पूजा कर रहे हैं। मौके पर भाजपा नेता धनंजय तिवारी, पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, संजय पासवान, रजिंदर दुबे, प्रदीप तिवारी, रूपेश चंद्रवंशी, सूरज राम, दीना कुमार, राजन तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।