13 करोड़ रुपये की लागत से 12.23 किलोमीटर लंबी सड़क का किया शिलान्यास
कांडी के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने 13 करोड़ रुपये की लागत से छह सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, और स्वास्थ्य...
कांडी, प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रखंड में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह सड़़कों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। उनमें प्रखंड के बहेरवा मोड़ से रतनगढ़ तक प्राक्कलित राशि 1.74 करोड़ रुपए से 2 किलोमीटर, बहेरवा मोड़ से नैनाबार होते भवनाथपुर कांडी मुख्य पथ तक 2.25 किलोमीटर 1.73 करोड़, जतरो पतरिया से शिवरी तक 1.70 किलोमीटर 1.75 करोड़, शिवरी बांध पूल से पखनाहा तक 2 किलोमीटर 1.55 करोड़, पतीला -मझिगांवा महुली मोड़ से मोखापी तक 2.88 किलोमीटर 4.31 करोड़ और सुंडीपुर मोड़ बनकट से बाजार होते कोयल नदी तक 1.40 किलोमीटर सड़क 1.17 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। सुंडीपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बतायी। साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान पूरे बिश्रामपुर हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। गांव की बेटियां भी अब ग्रेजुएट बन रही हैं। सड़कें दुरूस्त हुई हैं। उसके अलावा बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि बगैर भेदभाव किए सभी धर्म के लोगों को शौचालय, आवास, राशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने विधायिकी कार्यकाल में भी उन्होंने उल्लेखनीय काम किया है। सोन बराज पर काम चल रहा है। जल्द ही सोन नदी का पानी क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो गोगो दीदी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलने लगेंगे। मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी, अजय सिंह, ललित बैठा, राम लाला दुबे, शशि रंजन दुबे सहित अन्य कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।