Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsLamp Lighting Ceremony at Arogyam College of Nursing 50 Trainees Sworn In

एएनएम का काम मानवता का कार्य है: डीसी

फोटो संख्या दो: दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीसी शेखर जमुआर व अन्य आरोग्यम हॉस्पिटल एंड एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से संचालित आरोग्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 20 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। आरोग्यम हॉस्पिटल एंड एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से संचालित आरोग्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को लैंप लाइटिंग और कैपिग समारोह आयोजित किया गया। उसमें नवप्रशिक्षित 50 एनएनएम को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डीसी शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर हरेन चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उस दौरान नवप्रशिक्षित एएनएम को शपथ दिला कैप पहनाई गई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि एएनएम का कार्य मानवता का कार्य है। प्रशिक्षण के उपरांत एएनएम अपने कर्तव्य का अनुपालन करें। पूरी ईमानदारी पूर्वक अपनी डयूटी करें। उन्होंने कहा कि नर्सो के ऊपर समाज की बहुत बड़ा दायित्व है। उनके सहयोग से ही सुविधा में सहयोग मिलता है। सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि आप सभी के ऊपर स्वास्थ्य सुविधा की बहुत बड़ी जिम्मेवारी रहती है। आपके रखरखाव से ही मरीज ठीक होकर अपने घर जाते हैं। नर्स का काम ही सेवा है। उनकी सेवा में अपनापन झलकता है। यही वजह है की सिस्टर को लोग नर्स से संबोधित करते हैं। नर्सिंग कालेज के निदेशक डॉ. दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि आरोग्यम कॉलेज आफ नर्सिंग लगातार इच्छुक छात्राओं को एएनएम का प्रशिक्षण दे रहा है ताकि बेरोजगार युवतियों प्रशिक्षण लेकर स्वाबलंबी बना सकें। मौके पर डॉ माया पांडेय, डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता, अदया शंकर पांडेय, नवनीत शुक्ला, डॉ जेपी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें