मुखिया ने करायी 10 जगहों पर अलाव की व्यवस्था
कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने कड़ाके की ठंड के बीच कांडी मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। अलाव की व्यवस्था देवी धाम, ललन साव की दुकान, ब्लॉक, मदरसा, और अन्य स्थानों पर की गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 3 Jan 2025 06:55 PM
कांडी। कड़ाके की ठंड देखते हुए कांडी पंचायत मुखिया विजय राम के सौजन्य से कांडी मुख्यालय में लगभग दस स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। उनमें देवी धाम के पास, ललन साव के दुकान के पास, ब्लॉक के सामने, मदरसा के सामने, सेवक साव के घर के पास, भोला राम के घर के पास , जाबिर खान के ठेला के पास, आशीष पुस्तक भंडार के पास, नंदू पान दुकान के पास, बाजार में तीन मुहान के पास अलाव की व्यवस्था हुई है। वहीं सरकार या जिला प्रशासन की ओर से अभी तक गरीब व असहाय के लिए कंबल की व्यवस्था नही की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।