Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJNV Selection Exam Notification for Class 6 Admission for 2025-2026 Session Released in Gadwa

जेएनवी में प्रवेश के लिए सोलह सितंबर तक करें आवेदन: प्राचार्य

2025-2026 सत्र के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का अधिसूचना गढ़वा में जारी किया गया है, 16 सितंबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 5 Aug 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

गढ़वा। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2025-2026 के लिए वर्ग छह कक्षा में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नवोदय में नामांकन के लिए 16 सितंबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य भुनेश्वर साह ने बताया की समिति ने नामांकन को लेकर अ​धिसूचना जारी कर दी है। सरकारी विद्यालय या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल में वर्ग पांच में पढ़ने वाले इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। उसके लिए कोई भी विद्यार्थी जो फिलहाल 5वीं कक्षा में पढाई कर रहा है आवेदन कर सकता है। नामांकन के लिए विद्यार्थी को जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। उसके लिए उम्मीदवार (विद्यार्थी) की उम्र की समय सीमा भी तय की गई है। विद्यालय की शर्तों के मुताबिक विद्यार्थी का जन्म एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें