Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Mukti Morcha Delegation Addresses Basic Issues with Block Development Officer

झामुमो शिष्टमंडल ने की समस्याओं ने निदान की मांग

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नवगठित प्रखंड कमेटी ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर अंचल पदाधिकारी से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन की मांग की और लापरवाह कर्मियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 26 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
झामुमो शिष्टमंडल ने की समस्याओं ने निदान की मांग

केतार। झारखंड मुक्ति मोर्चा की नवगठित प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को शिष्टमंडल ने क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार से भेंट किया। शिष्टमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। शिष्टमंडल ने विशेष रूप से उन योजनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके निदान की मांग की। नेताओं ने सरकारी कर्मियों द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि योजनाओं के सही क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण और बैठक के माध्यम से झामुमो की प्रखंड कमेटी ने यह संदेश दिया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर पार्टी सतर्क है। सरकारी व्यवस्था को जवाबदेह बनाने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम के नेतृत्व में इम्तेयाज अंसारी, संजय वर्मा, उपप्रमुख शंभू सिंह, बिंदु राम, श्याम बिहारी सिंह, सुरेश प्रसाद, रामविचार साहू, श्यामाराम, दिनेश वर्मा, शिव शंकर प्रसाद, नागेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, बुद्धदेव राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें