Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाJharkhand Minister Mithilesh Kumar Thakur Advocates for Development and Voter Support in Garhwa

पाना है अपना अधिकार, तो जरूरी है हेमंत सरकार : मिथिलेश

गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चुनावी जनसभा में कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने गलती की, तो विकास रुक जाएगा। मंत्री ने सरकार की योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 4 Nov 2024 02:10 AM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि जनता को अपना पूरा अधिकार पाने व क्षेत्र का संपूर्ण विकास के लिए राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाना जरूरी है। जनता ने अगर थोड़ी सी भूल की तो गढ़वा के विकास का पहिया रूक जायेगा। मंत्री ठाकुर गढ़वा प्रखंड के ओबरा और तुलबुला खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मंत्री ठाकुर ने विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। मौके पर मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के किसानो का दो लाख रुपये लोन, गरीबों बकाया बिजली बिल माफ कर दिया। 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। सभी बेटी बहनों को 1000 रूपये से बढ़ाकर दिसंबर माह से 2500 रुपये प्रतिमाह दिया गया है। वहीं पूरे गढ़वा के गांव-गांव में बेहतर सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सका, शिक्षा सारी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। गढ़वा में काफी तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओ का लाभ पाने के लिए व गढ़वा के विकास की गाड़ी को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पुनः सरकार बनान जरूरी है। मंत्री ने कहा कि अगर भूल से भी भाजपा की सरकार बन गई तो गरीबों की सारी योजनाओं को बंद कर देगी। साथ ही गढ़वा के विकास का पहिया रूक जायेगा। मौके पर मुख्य रूप से कौशल्या देवी, लगन राम, गजाधर सिंह, आलमगीर अंसारी, फुजैल अहमद, शमसुद्दीन, कमलेश राम, इस्लाम अंसारी, चांदसी यादव, संजय राम, जैतुन निशा, प्रमिला देवी, अशोक उरांव, शंकर लकड़ा, विनोद उरांव, मनिपाल तिर्की, गोपाल उरांव, संदीप उरांव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें