जिला परिषद के नाम सरकारी भूमि चिन्हित कराकर बंदोबस्त कराने की मांग
जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में शेष बचे सभी प्रखंडों में जिला परिषद के
भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपकर झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में जिला परिषद के नाम सरकारी भूमि चिह्नित कराकर बंदोबस्त करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड के सभी जिलों में कुछ ही प्रखंडों में जिला परिषद के नाम से भूमि उपलब्ध है। शेष प्रखंडों में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला परिषद के द्वारा दुकान और अन्य किसी भी तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिलों में शेष बचे सभी प्रखंडों में सरकारी भूमि चिन्हित करते हुए जिला परिषद के नाम बंदोबस्ती करने का आदेश देने से प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न प्रखंडों में जिला परिषद के द्वारा दुकान व अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।