Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाJharkhand District Council Member Requests Government Land Allocation for District Councils

जिला परिषद के नाम सरकारी भूमि चिन्हित कराकर बंदोबस्त कराने की मांग

जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में शेष बचे सभी प्रखंडों में जिला परिषद के

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 19 Sep 2024 11:45 AM
share Share

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपकर झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में जिला परिषद के नाम सरकारी भूमि चिह्नित कराकर बंदोबस्त करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड के सभी जिलों में कुछ ही प्रखंडों में जिला परिषद के नाम से भूमि उपलब्ध है। शेष प्रखंडों में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला परिषद के द्वारा दुकान और अन्य किसी भी तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिलों में शेष बचे सभी प्रखंडों में सरकारी भूमि चिन्हित करते हुए जिला परिषद के नाम बंदोबस्ती करने का आदेश देने से प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न प्रखंडों में जिला परिषद के द्वारा दुकान व अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख