Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाJharkhand CM Hemant Soren s Government Reaches Villages with Welfare Schemes

घरों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है सरकार: हेमंत

फोटो ओपी दो: कार्यक्रम स्थल पर मंचासीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 19 Sep 2024 06:38 PM
share Share

मेराल। प्रखंड के पेशका हाईस्कूल मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कार्यक्रम का यह चौथा साल है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें रांची हेड क्वार्टर में बैठ कर पूंजीपतियों के लिए योजनाएं बनाती थी। वर्तमान सरकार राज्य के गांव-गांव व पंचायत-पंचायत में पहुंच कर गरीबों के हित में योजनाएं बना रही है। लोगों के घरों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। उससे पहले सीएम के अलावा मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खासकर महिलाओं के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक सहायता मुहैया कराने की व्यवस्था की है। बकौल मुख्यमंत्री 50 लाख महिलाओं को मंईंया सम्मान योजना से लाभान्वित किया गया है। अब 18 वर्ष आयु की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं सरकार किसानों, नौजवानों, वृद्ध सभी के हित में कार्य कर रही है। सरकार ने 200 यूनिट बिजली बिल माफ कर दिया है। इतना ही नहीं अगस्त महीने तक राज्य के सभी लोगों का बिजली बिल भी माफ कर दिया गया है। बकाया बिल का भुगतान राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि नियोजन के क्षेत्र में भी सरकार ने बेहतर काम किया है। अबतक राज्य के एक लाख युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराया है।

जाति व धर्म के नाम पर लोग ठगेंगे, उन्हें क्षेत्र से खदेड़ने का काम करें:

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव का समय आ गया है। 2019 में सरकार बनने के बाद से ही महागठबंध की सरकार को जो लोग अस्थिर करने के षड्यंत में लगे रहे वे आज वे आज भी आदत से बाज नहीं आए हैं। अपने मनसूबों को कामयाब करने में लगे हुए हैं। चुनाव समय देखते ही एक-दो दिन में देश के विभिन्न राज्यों से पूंजीपति पहुंचेंगे। उक्त लोग जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांट कर वोट प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। हिन्दू-मुस्लिम करने वाले अब बांग्ला देशी घुसपैठी की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिसके पास अंतरराष्ट्रीस सीमा सुरक्षा की जिम्मेवारी रही वह आज घुसपैठ के नाम पर आंसू बहा रहे हैं। ऐसे लोगों को क्षेत्र से खदेड़ने का काम करें क्योंकि ये लोग समाज व परिवार में भी फुट डालने से परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री को हटाने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री तक एकजुट हो गए हैं लेकिन जनता का आर्शीवाद इसी तरह प्राप्त हुआ तो ये लोग कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। झारखंड में 19 वर्षों तक विभिन्न सरकारों ने कुछ नहीं किया। जब हमारी सरकार बेहतर कार्य कर रही है तो केंद्र में बैठे लोगों को दर्द हो रहा है। वह बेचैन हैं। उक्त लोग षडयंत्र पर षडयंत्र रचने में लगे हुए हैं। विधान सभा चुनाव में अमीर व गरीब के बीच लड़ाई है। जनता को सोच विचार कर फैसला करना है।

गढ़वा का पिछड़ापन दूर हुआ, 1200 किमी सड़क बना: मिथिलेश

गढ़वा। कार्यक्रम में गढ़वा के विधायक सह प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि झारखंड में पूर्व की सरकारों ने सिर्फ जल, जंगल व जमीन का दोहन व खनिज संपदाओं को लूटने व लुटवाने का काम किया है। राज्य की जनता की चिंता किसी को नहीं थी। 2019 में लोगों के आशीर्वाद से झारखंडी सोच की सरकार बनी है। यह सरकार लगातार विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की पहचान राज्य में पिछड़ा जिला के तौर पर थी। अब यह विकास के मामले में अग्रणी जिला बन गया है। पहले यहां यहां शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली व पानी की व्यवस्था तक नहीं थी। 2019 के बाद गढ़वा पूरी तरह से बदल गया है। गढ़वा अब चमक रहा है। अभी तक गढ़वा में 1200 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है। मंत्री ने कहा कि जनता अपने वोट का इस्तेमाल सच्चे प्रतिनिधि के लिए करें न कि जात-पात व धर्म के नाम पर। मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हेमंत सरकार को शुरू से ही परेशान करने का काम की है। बावजूद झारखंडी सोच वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपरीत परिस्थिति में भी बेहतर कार्य करने का काम किया है। उससे पहले गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। वहीं जिले में किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर पलामू आयुक्त, डीआईजी वाई एस रमेश, लातेहार डीसी गरिमा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर मौजूद थे।

दो घंटे विलंब से पहुंचे सीएम

गढ़वा। जिलांतर्गत मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत के पेशका हाईस्कूल के मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पहुंचे। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से निर्धारित था जबकि सीएम करीब तीन बजे कार्यक्रम में पहुंचे। विलंब होने के कारण मंत्री सत्यानंद भोक्ता संबोधित नहीं कर सके।

गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत

सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से पेशका हाई स्कूल के मैदान में अस्थाई रूप से बनाए गए हेलीपैड पर उतरे। उनके वहां उतरने के बाद पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, डीआईजी वाईएस रमेश, डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सीएम के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को बारी-बारी से जांच कर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने दिया जा रहा था। वहीं वीआईपी और आम लोगों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाया गया था। जहां से सुरक्षाकर्मी एक-एक कर जांच के बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने दे रहे थे।

पारंपरिक टोपी और माला पहनाकर किया स्वागत

कार्यक्रम में पहुंची आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक टोपी और माला पहनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने का स्वागत किया। उससे पहले मंच पर आते ही मुंख्यमंत्री ने जोहार कहकर लोगों का अभिवादन किया। उस दौरान सीएम कई मर्तबा अपने उद्बोधन के दौरान ही योजनाओं को लेकर लोगों से उनकी राय ली। मंईयां सम्मान योजना, साबित्रीबाई फुले योजना के अलावा अन्य योजनाओं के समर्थन में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाएं और अन्य लोगों ने हाथ उठाकर सहमति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें