डीसी के निर्देश पर हुआ मनरेगा योजना की जांच
मझिआंव के सोनपुरवा पंचायत में उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा से बने कूप निर्माण और अन्य योजनाओं की जांच की गई। जिला टीम ने भौतिक सत्यापन किया और शिकायतों के आधार पर जांच की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने...

मझिआंव। प्रखंड अंतर्गत सोनपुरवा पंचायत में उपायुक्त के निर्देशानुसार मनरेगा से बने कूप निर्माण सहित अन्य योजनाओं की जांच जिला स्तरीय टीम के द्वारा मंगलवार को की गई। जांच टीम के द्वारा मनरेगा योजना से सिंचाई कूप निर्माण, डोभा सहित अन्य योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। स्थल जांच करते हुए टीम के द्वारा फोटो और वीडियोग्राफी भी की कई। उपायुक्त से शिकायत की गई थी कि मनरेगा योजनाओं में मजदूर से काम कराने के बजाए मशीन से कराया गया। मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी शतीश भगत ने बताया कि जिला द्वारा गठित टीम जांच की। जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपने की बात कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।