वाहन चेकिंग अभियान में 17 बाइक जब्त
कांडी में पुलिस ने एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें हेलमेट और आवश्यक कागजात की जांच की गई। जांच में 17 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। थाना प्रभारी अविनाश राज के अनुसार, सभी वाहन चालकों से अपील की गई...
कांडी। पुलिस ने कांडी में बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।अभियान में हेलमेट, वाहन के आवश्यक कागजात की जांच की गई। जांच में 17 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जब्त किए गए 17 बाइक का चालान काटा गया। साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपनी वाहन से घर से जब भी निकलते हैं गाड़ी के सभी आवश्यक कागजात अपने साथ अवश्य रखें। हेलमेट पहनकर व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।