Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIntensive Vehicle Inspection Campaign in Kandi Leads to Seizure of 17 Bikes

वाहन चेकिंग अभियान में 17 बाइक जब्त

कांडी में पुलिस ने एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें हेलमेट और आवश्यक कागजात की जांच की गई। जांच में 17 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। थाना प्रभारी अविनाश राज के अनुसार, सभी वाहन चालकों से अपील की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 8 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

कांडी। पुलिस ने कांडी में बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।अभियान में हेलमेट, वाहन के आवश्यक कागजात की जांच की गई। जांच में 17 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जब्त किए गए 17 बाइक का चालान काटा गया। साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपनी वाहन से घर से जब भी निकलते हैं गाड़ी के सभी आवश्यक कागजात अपने साथ अवश्य रखें। हेलमेट पहनकर व सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें