Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIndian Student Satyam Sinha Selected for Robotics B Tech at Top Japanese University

गढ़वा के सत्यम का जापान की यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के लिए हुआ चयन

फोटो संख्या 13: सत्यम को सम्मानित करते डॉ पातंजलि केसरी शहर के साईं मुहल्ला निवासी राजेंद्र सिन्हा के पुत्र सत्यम सिन्हा का जापान के सर्वश्रेष्ठ यूनिव

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 1 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के साईं मुहल्ला निवासी राजेंद्र सिन्हा के पुत्र सत्यम सिन्हा का जापान के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स से बीटेक की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है। सत्यम ने जापान में रोबोटिक्स से बीटेक की पढ़ाई के लिए इसी वर्ष प्रवेश परीक्षा दी थी। उसमें पूरे देश में सत्यम को सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल हुआ है। उसकी सफलता गढ़वा के लिए गौरव की बात है । उनकी इस सफलता पर आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने सत्यम को मोमेंटो को देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि जापान की अच्छे यूनिवर्सिटी में इस पढ़ाई के लिए हमारे देश के लिए कुल 12 सीट निर्धारित है। उनमें आठ छात्र हमारे देश भारत से सफल घोषित किए गए हैं । इन आठ छात्रों में सत्यम का स्थान टॉप पर है । यह बहुत खुशी की बात है । इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए सत्यम ने कहा कि देश के लिए बेहतर करने का सपना शुरू से ही रहा है । मैक्स्ट की ओर से प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है । उसमें अच्छे अंकों के साथ सफलता मिली है । अगले वर्ष जापान के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में रोबोटिक्स से बीटेक करने का अवसर मिला है । इस सफलता में मेरे माता-पिता और गुरु का विशेष योगदान रहा है। मौके पर अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक रजा, दामोदर राम, डॉक्टर आदित्य प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें