Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाIndian Railways Restarts Barwadih Chopan Chunar Passenger Train MP Vishnu Dayal Ram

बरवाडीह चोपन का होगा परिचालन, रेलवे ने दी स्वीकृति

फोटो संख्या प्रताप तीन- वीडी राम, सांसद सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि काफी प्रयासों के फलस्वरुप बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 03603/03604

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 8 Oct 2024 02:10 AM
share Share

गढ़वा। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि काफी प्रयासों के फलस्वरुप बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 03603/03604 को पुनः परिचालन प्रारंभ करने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने प्रदान कर दी है। बहुत जल्द उक्त ट्रेन के परिचालन संबंधी तिथि निर्धारित की जाएगी। उक्त संबंध में लोकसभा में नियम 377 और शून्य काल के तहत मामले को लगातार उठाया था। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर व व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया था। सांसद ने कहा कि कोविड-19 के दौरान बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दी गई थी। उक्त ट्रेन के परिचालन बंद हो जाने के कारण पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर ऊंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज व चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। यहां की जनता की ओर से लगातार इस ट्रेन को प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी। ट्रेन परिचालन के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें