निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
गढ़वा के डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने बुधवार को गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने वर्तमान विधायक पर 10 साल से कोई काम न करने का आरोप लगाया और परिवर्तन की...
गढ़वा। डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। वर्तमान विधायक पिछले 10 साल से क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता इंदर सिंह नामधारी यहां के विधायक हुआ करते थे। उस समय पदाधिकारी व कर्मचारी गरीबों के काम किया करते थे। रिश्वतखोरी पूरी तरह से बंद थी। पदाधिकारी में भय रहता था कि गरीबों के काम नहीं करेंगे तो उन्हें विधायक से फटकार सुननी पड़ेगी। उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिला तो वह गरीबों के हित में काम करेंगे। गांव में सड़क, सिंचाई, पेयजल, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी कार्य को किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के फकीराडीह, पाट, कुरून, हरता, तिहारो, बिंदा, भंडरिया, कंजिया, मदगड़ी सहित अन्य गांव में जनसंपर्क किया। मौके पर विनोद केसरी, बबलू सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, मदन केसरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।