दो दिवसीय यज्ञ 12 अप्रैल से
केतार के मुकुंदपुर गांव में 12 से 14 अप्रैल तक सूर्य सहस्वार्चन यज्ञ और श्री रामकथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यज्ञकर्ता सौरभ भारद्वाज जी महाराज द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु श्रीराम...

केतार। प्रखंड मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर मुकुंदपुर गांव स्थित नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर परिसर में 12 से 14 अप्रैल तक दो दिवसीय सूर्य सहस्वार्चन यज्ञ व श्री रामकथा का भव्य आयोजन होगा। यह जानकारी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह व सचिव रविकांत चंद्रवंशी ने दी। उन्होंने बताया कि यज्ञकर्ता सौरभ भारद्वाज जी महाराज महादेव सेवा ट्रस्ट गुप्तकाशी उतर प्रदेश के द्वारा यह यज्ञ संपन्न कराई जाएगी। साथ ही उनके मुखारबिंद से श्रीराम कथा की अमृत वाणी का श्रद्धालु रसपान कर सकेंगे। मंदिर में होने वाले सूर्य सहस्वार्चन यज्ञ और श्री रामकथा की तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि यज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।