Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGrand Surya Sahaswarchan Yagya and Shri Ram Katha Event in Mukundpur from April 12 to 14

दो दिवसीय यज्ञ 12 अप्रैल से

केतार के मुकुंदपुर गांव में 12 से 14 अप्रैल तक सूर्य सहस्वार्चन यज्ञ और श्री रामकथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यज्ञकर्ता सौरभ भारद्वाज जी महाराज द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु श्रीराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 8 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय यज्ञ 12 अप्रैल से

केतार। प्रखंड मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर मुकुंदपुर गांव स्थित नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर परिसर में 12 से 14 अप्रैल तक दो दिवसीय सूर्य सहस्वार्चन यज्ञ व श्री रामकथा का भव्य आयोजन होगा। यह जानकारी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह व सचिव रविकांत चंद्रवंशी ने दी। उन्होंने बताया कि यज्ञकर्ता सौरभ भारद्वाज जी महाराज महादेव सेवा ट्रस्ट गुप्तकाशी उतर प्रदेश के द्वारा यह यज्ञ संपन्न कराई जाएगी। साथ ही उनके मुखारबिंद से श्रीराम कथा की अमृत वाणी का श्रद्धालु रसपान कर सकेंगे। मंदिर में होने वाले सूर्य सहस्वार्चन यज्ञ और श्री रामकथा की तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि यज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें