Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाGovernment s Your Scheme Your Government At Your Doorstep Program Held at Barwadih Panchayat Bhawan

आम लोगों के लिये काम कर रही हेमंत सरकार: नितेश

बरवाडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि नितेश सिंह ने कहा कि सरकार आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी। बिजली बिल माफी सहित कई योजनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 30 Aug 2024 06:21 PM
share Share

चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरवाडीह पंचायत भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, अंचल अधिकारी सुनेश्वर यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रमुख सुनैना देवी, जिला पार्षद सदस्य बनारसी सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नितेश ने कहा कि सरकार के पहल से हम सभी लोग आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपके पंचायत में आकर आपकी समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निष्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ उठाएं। अपनी समस्याओं से सबंधित लिखित आवेदन स्टॉल पर दें। आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा। हेमंत सरकार आम लोगों के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में जब से झामुमो की सरकार बनी है, तब से सरकार आम लोगों के कल्याण के लिए सरकार कल्याणकरी योजना बना रही है। उसमें गढवा के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर का योगदान रहा है। सड़क, बिजली, पानी, पुल, पुलिया का काम किया गया है। मंईयां सम्मान योजना में रसजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत सीधे लाभुक के खाते में एक हजार रुपये पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ही राज्य की हेमंत सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम लाया है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना। उन्होंने कहा कि अब सरकार 200 यूनिट बिजली बिल माफ करने के साथ ही बकाया बिजली बिल को भी माफ करने का काम सरकार ने किया है।

शिविर में मनरेगा, 15वें वित्त, लघु कुटीर उद्योग, कृषि, शिक्षा, बिजली विभाग, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, राशन, पेंशन, पशुपालन, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें