अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
कांडी में सोमवार को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी। अंचलाधिकारी राकेश सहाय और थाना प्रभारी अविनाश राज ने पहले लोगों को चेतावनी दी थी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें। लेकिन...
कांडी। सोमवार को कांडी बाजार व मुख्य सड़क में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अविनाश राज ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पूरे बाजार क्षेत्र में माइक से घूम-घूम कर लोगों को अंतिम अल्टीमेटम दिए थे कि सरकारी जमीन से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा सोमवार को प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। उसके बाद भी सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। कांडी बाजार में 78 डिसमिल सरकारी जमीन पर स्थायी व अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया है। अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि जिला में बैठक हो जाने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। जल्द ही कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।