Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाGarhwa Police Arrests Inter-State Criminal Gang Leader Seizes Cash and Stolen Motorcycles

अंतरराज्यीय कोढ़ा गैंग का सरगना गिरफ्तार, चोरी व छिनतई की घटना को देते थे अंजाम

झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश के कईं जिलों में घटना को दे चुके हैं अंजाम झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश के कईं जिलों में घटना को दे चुके हैं अंजाम गढ़वा,

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 25 Aug 2024 02:00 AM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा पुलिस ने अंर्तराज्यीय कोढ़ा गिरोह के सरगना दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। दीपक बिहार राज्य के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाला है। उक्त गिरोह के तीन अन्य सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। फरार अपराधियों में अमित यादव, लखन यादव व आनंद यादव शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दीपक यादव के पास से चोरी के 23 हजार रुपए नगद, चोरी के दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी पर गढ़वा में तीन, बिहार में एक और उत्तर प्रदेश में छह मामले चोरी व छिन्नतई के अभी तक सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में घटना के दौरान पुलिस की गोली भी गिरफ्तार अपराधी के पैर में लगी है। उक्त संबंध में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को गढ़वा में एक लाख रुपये मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरी करने की घटना को इस गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था। पीड़ित ने मामले की प्राथमिकी गढ़वा थाने में दर्ज कराई थी। उसके बाद एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर पुलिस गिरोह की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दिया। पुलिस की भनक लगते ही गिरोह के सभी चार सदस्य भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने बस स्टैंड के पास से सरगना को पकड़ लिया। वहीं तीन अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि पिछले एक माह से कोढ़ा गैंग के चारों अपराधी गढ़वा टाऊन स्टेशन के पास किराए के मकान में अपना फर्जी आधार कार्ड जमा कर रह रहे थे। उक्त अपराधी अलग-अलग जगहों पर चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद मोटरसाइकिल पटना व बिहार के पूर्णिया से चोरी की है। एसपी ने बताया कि कोढ़ा गैंग के अपराधी झारखंड के गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, बिहार के औरंगाबाद, नालंदा, पटना, पूर्णिया, हाजीपुर और उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उक्त अपराधी अलग-अलग जगहों पर फर्जी आधार कार्ड के आधार पर छोटे-छोटे लॉज या किराए के मकान में अपना ठिकाना बनाते थे। एसआईटी में एसडीपीओ के अलावा सुभाष कुमार पासवान, दीपक कुमार मौर्य, अभिमन्यु कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, बनवारी प्रसाद गुप्ता व पुलिस कर्मी कृष्णा राम शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें