गजधरा टोला नागवंती बनी सेविका
खरौंधी। प्रखंड के मझिगावां में गजधरा टोला में आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर नव प्राथमिक विद्यालय गजधरा में मुखिया सुनिता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव,...
प्रखंड के मझिगावां में गजधरा टोला में आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर नव प्राथमिक विद्यालय गजधरा में मुखिया सुनिता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, भवनाथपुर बीडीओ सह सीडीपीओ रविन्द्र कुमार, पर्यवेक्षिका माया गुप्ता, शिक्षक कामेश्वर सिंह, सेविका अजंता देवी सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में सेविका चयन को लेकर नियमावली बताई गई। बीडीओ की ओर से बताया गया कि टोले में अनुसूचित जाति के 365, अनुसूचित जन जाति के 226 सहित अन्य जाति के लोग निवास करते हैं।
अधिक जनसंख्या अनुसूचित जाति के लोगों की होने की वजह से उसी जाति के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति के लोगों ने उसपर आपत्ति जताई। उसके बाद चयन प्रक्रिया की शुरूआत की गई। सेविका पद के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए। उनमें सुनिता देवी, नागवंती देवी और बबिता देवी का आवेदन शामिल है। अलग-अलग कारणों से सुनिता और बबिता का आवेदन रद्द कर दिया गया। नागवंती का चयन सेविका के तौर पर किया गया। मौके पर रामवृक्ष सिंह, सुरेश भुइयां, राकेश पासवान, सुरेंद्र राम, वार्ड सदस्य बसंत राम, बलदेव सिंह, बच्चु पासवान सहित अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।