मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में वार्ड एक 95 रनों से जीता
फोटो संख्या दो: मैच का फीता काटकर उद्घाटन करते बीडीओ नरेंद्र नारायण व अन्य मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सीजन-3 का डंडा प्रखंड के भिखही के कुडेलवा ख
गढ़वा, प्रतिनिधि। मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सीजन-3 का डंडा प्रखंड के भिखही के कुडेलवा खेल मैदान में शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र नारायण, विशिष्ट अतिथि डंडा थाना प्रभारी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ओपनिंग मैच के वार्ड एक और नौ के बीच खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर खिलाडी को टीम के लिए खेलना चाहिए जिससे टीम विजयी हो। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलना चाहिए। उद्घाटन मैच में वार्ड एक ने 95 रनों से जीत हासिल की। मौके पर मुखिया वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि वन भूमि पर खेल मैदान के लिए सामुदायिक पट्टा के लिए ग्राम सभा से पारित कर आवेदन समर्पित किया गया है। उसपर पहल कर सामुदायिक पट्टा दिलाई जाय ताकि पंचायत के युवाओं को खेल के साथ दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी में सहुलियत हो। ओपनिंग मैच में वार्ड 9 की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। वार्ड एक की बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के समाप्ति पर तीन विकेट खोकर कुल 173 रन बनाया। टीम की ओर से बल्लेबाज रुपेश चौधरी ने 40 बॉल में 75 रन बना नॉट आउट रहे। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी वार्ड नौ की टीम 78 रन ही बना सकी। मुखिया सह क्रिकेट कमिटी के संरक्षक वीरेंद्र चौधरी और कमिटी के पदाधिकारीयों के द्वारा रुपेश चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर एसआई श्री कांत, ललन चौधरी, रमेश चौधरी, अर्जुन चौधरी, बाबुचंद चौधरी, केदार चौधरी, प्रदीप चौधरी, विनय चौधरी, अनीता देवी, गिरजा कुंवर, सोना कुंवर, सुनीता देवी, अमरेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।