नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 50 मरीजों का इलाज
मझिआंव में पुरानी अस्पताल के पास नौशाद सेवा सदन में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 मरीजों का इलाज किया गया। डॉक्टर इरशाद अंसारी और डॉक्टर जेबा ने मरीजों का इलाज...
मझिआंव। नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी अस्पताल के समीप नौशाद सेवा सदन में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में 50 मरीजों का ईलाज किया गया। शिविर में डॉक्टर इरशाद अंसारी व डॉक्टर जेबा ने मरीजों का इलाज किया। डॉक्टर इरशाद ने बताया कि प्रत्येक माह के एक तारीख को नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। वहीं महिलाओं का इलाज डॉ जेबा करेंगी। उन्होंने बताया कि नौशाद सेवा सदन का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ लाभ पहुंचे। मौके पर संतु वर्मा, मोहम्मद हैदर, सुधांशु वर्मा, अनिता कुमारी के अलावे सेवा सदन के निदेशक हाजी मजहर अली अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।