Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFree Coaching Initiative for Sanitation Workers Children in Gadhwa

हर बच्चा हीरा है, बस तराशने की जरूरत है : एसडीओ

मकर संक्रांति पर स्वच्छता कर्मियों के बच्चों के बीच पहुंचे एसडीओ मकर संक्रांति मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने टंडवा स्थित स्वच्छता कर्मिय

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 15 Jan 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने टंडवा स्थित स्वच्छता कर्मियों की बस्ती में जाकर स्वच्छता कर्मियों के बच्चों के साथ एक घंटा वक्त दिया। दानरो के किनारे टंडवा मोहल्ले के वार्ड 19 में स्थित सामुदायिक केंद्र में लगभग ऐसे 70 नौनिहाल बच्चों को एकत्रित कर सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि बुधवार से इस सामुदायिक भवन में फिर से उनके लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है।

दरअसल दानरो नदी किनारे इस बस्ती में शहर के ज्यादातर स्वच्छता कर्मी भाई बहनों के परिवार निवास करते हैं। यहां के कुछ परिवार लंबे समय से बीड़ी बनाने का भी कार्य करते आ रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों के इन परिवारों में यही परंपरा चली आ रही है कि इनकी नयी पीढ़ियां भी सफाई कार्य को ही अपनी जीविका बना ले रही हैं। शायद यही कारण है कि एक दो परिवारों को छोड़कर ज्यादातर परिवार अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर जितना ध्यान देना चाहिए उतना नहीं दे पाते हैं। फलस्वरूप या तो बच्चे स्कूल जाते नहीं हैं और अगर जाते भी हैं तो कुछ सालों बाद किसी कारणवश स्कूल छोड़ देते हैं। पढ़ाई छोड़कर अपने पारंपरिक स्वच्छता से जुड़े कार्यों में या अन्य मजदूरी के कार्य में लग जाते हैं यही सिलसिला वर्षों से जारी है। उसे लेकर एसडीओ ने अपने पूर्व के कार्यकाल में इन बच्चों के लिए शिक्षा दीप नाम से एक विशेष शिक्षण व्यवस्था की थी किंतु किसी कारण से बाद में वह बंद हो गई। इन सफाई कर्मी परिवारों के बच्चों के लिए कल से फिर निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है ताकि इन बच्चों में ड्रॉप आउट की प्रवृत्ति घटे। साथ ही उनको लगातार अभिप्रेरित किया जा सके। एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में बेमिसाल होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें