मैट्रिक की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच किताब वितरण
हासनदाग पंचायत की मुखिया फुलमंती देवी ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे लगभग सौ छात्रों को नि:शुल्क पुस्तकें वितरित कीं। यह पुस्तक वितरण ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में किया गया, ताकि छात्रों...
मेराल। हासनदाग पंचायत की मुखिया फुलमंती देवी ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे लगभग एक सौ छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया। मुखिया फुलमंती ने बताया कि ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर केंद्र में अध्यनरत दसवीं मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर परिणाम के लिए पुस्तक वितरण किया गया। प्रत्येक वर्ष वितरण किया जाएगा ताकि हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राएं जिला ही नहीं पूरे राज्य में बेहतर परिणाम ला सकें। उक्त अवसर पर ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के निदेशक मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, अंत्योदय आदिवासी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्रवंशी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक शिवदत्त चौधरी, संतोष चौधरी, अरुण चौधरी, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।