सभी टीबी मरीजों को दिया जाएगा फूड बास्केट: बीडीओ
फोटो मेराल: टीबी मरीजों को फूड बास्केट देते बीडीओ सतीश भगत व अन्य जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्र

मेराल, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत की उपस्थिति में 50 टीबी मरीजों के बीच शुक्रवार को फूड बास्केट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सहिया व अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने संकल्प लिया कि जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए भरपूर सहयोग देंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में सभी टीबी मरीजों की सूचना उपलब्ध कराएं। सभी मरीजों को फूड बास्केट 4 से 5 दिन में उपलब्ध करा दिया जाएगा। बीडीओ ने फूड बास्केट बांटने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सभी कर्मचारियों का निजी सहयोग से कार्य करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसा ही प्रयास जिला स्तर पर भी होना जरूरी है ताकि जिले का टीबी मुक्त किया जा सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए सही समय पर दवा खाना जरूरी हे। स्वास्थ्य सहिया और सुपरवाइज की ओर से उसकी मॉनिटरिंग की जाती है। टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक प्रचार प्रसार और जन जागरूकता भी अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पहले मरीज को 500 रुपये प्रतिमाह राशि मिलती थी। उसे बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी गई है। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा खोरीडीह पंचायत के मुखिया धर्मराज राम, मेराल पंचायत के मुखिया राम सागर महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दीपक सिन्हा, डॉक्टर पुरूषेश्वर मिश्र, लैब टेक्नीशियन विश्वास कुमार शर्मा, प्रखंड लेखा प्रबंधक दीपेश तिवारी, बीपीएम चंचल कुमार, एसटीएस संजय रजक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।