30 टीबी मरीजों को दिया गया फूड बास्केट
गढ़वा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हेरिटेज फार्मेसी कॉलेज ने 30 टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया। यह पोषण सामग्री पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए आवश्यक है। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार...

गढ़वा, प्रतिनिधि। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हेरिटेज फार्मेसी कॉलेज कल्याणपुर के सौजन्य 30 टीबी मरीजों के बीच अतिरिक्त पोषण सामग्री के रूप में फूड बास्केट का वितरण किया गया। पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए फूड बास्केट का वितरण किया जाना आवश्यक है। पिछले वर्ष भी संस्थान के द्वारा 30 टीबी मरीजों को फूड बास्केट देकर पोषण सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। उसके लिए विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर संस्थान के निदेशक को सम्मानित किया गया था। संस्थान के निदेशक समसुद्दीन अंसारी के द्वारा बताया गया कि टीबी के उन्मूलन में जन भागीदारी जरूरी है। आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना जरूरी है। उनके द्वारा बताया गया की यह गर्व की बात है कि उन्हें एक निश्चय मित्र के रूप में एक क्षमता प्रभाव के द्वारा कार्य करने का अवसर दिया गया। फूड बॉस्केट वितरण के अवसर पर जिला यक्ष्मा प्रभाग के डीपीसी डॉक्टर पुरूषेश्वर मिश्र, समन्वयक मोहम्मद नुरुल्लाह अंसारी, डीपीएस जितेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन विश्वास कुमार शर्मा, ट्राई इंडिया के सहयोगी फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार व सतीश कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।