कनहर नदी के एनीकट में डुबने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
जिलांतर्गत रंका थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित गोदरमाना में कनहर नदी में नहाने के दौरान डुबने से पांच वर्षी बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का पहचान गोदरमाना गांव निवासी महेश सिंह की बटी...
जिलांतर्गत रंका थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित गोदरमाना में कनहर नदी में नहाने के दौरान डूबने से पांच वर्षी बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान गोदरमाना गांव निवासी महेश सिंह की पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेश अपने तीन बच्चों के साथ कनहर नदी में एनीकट पर नहाने गया था। वहां बच्ची का पैर फिसल जाने के कारण पानी के तेज बहाव में बहते हुए करीब 500 मीटर चली गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसे निकालकर रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए मामले को रामानुजगंज थाना का सौप दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया मिथिलेश यादव ने मृतका के परिजनों को दो हजार रुपए तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।