Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFive-year-old girl dies after drowning in anicut of Kanhar river

कनहर नदी के एनीकट में डुबने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत

जिलांतर्गत रंका थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित गोदरमाना में कनहर नदी में नहाने के दौरान डुबने से पांच वर्षी बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का पहचान गोदरमाना गांव निवासी महेश सिंह की बटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 19 Oct 2020 03:01 AM
share Share
Follow Us on

जिलांतर्गत रंका थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित गोदरमाना में कनहर नदी में नहाने के दौरान डूबने से पांच वर्षी बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान गोदरमाना गांव निवासी महेश सिंह की पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महेश अपने तीन बच्चों के साथ कनहर नदी में एनीकट पर नहाने गया था। वहां बच्ची का पैर फिसल जाने के कारण पानी के तेज बहाव में बहते हुए करीब 500 मीटर चली गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसे निकालकर रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए मामले को रामानुजगंज थाना का सौप दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया मिथिलेश यादव ने मृतका के परिजनों को दो हजार रुपए तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें