Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFestival of Holi Surge in Demand for Traditional Attire in Garhwa Market

होली के त्योहार को लेकर कपड़ा बाजार में बढ़ रही रौनक

फोटो संख्या एक: रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। एक दो दिनों में बाजार में खरीदारी करने वालों से और रौनक बढ़ने की उम्मीद दुक

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 8 March 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
होली के त्योहार को लेकर कपड़ा बाजार में बढ़ रही रौनक

गढ़वा, प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। एक दो दिनों में बाजार में खरीदारी करने वालों से और रौनक बढ़ने की उम्मीद दुकानदारों ने जतायी हे। दुकानदारों ने होली को देखते हुए लोगों के पसंद के अनुसार कुर्ता-पजामा व अन्य कपड़ों का स्टॉक तैयार रखा है। बिक्री बढ़ने से कारोबारियों ने संतोष जताया है। बताया के अबकी होली उम्मीद के अनुसार कारोबार होने का भरोसा है। दुकानदारों ने बताया कि रंग-अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पैजामा की मांग कर रहे हैं। वहीं, हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट की मांग इस बार अधिक है। त्योहारों पर कपड़े की खरीदारी करने का चलन आज से नहीं बल्कि काफी पुराना है। लोगों की मांग के अनुसार ही कारोबारी इस बार होली पर कपड़ों की खेप मंगा चुके हैं। सफेद टी-शर्ट, सफेद कुर्ता-पजामा की मांग इस बार अधिक है। बच्चों से लेकर युवा तक कुर्ता-पायजामा को काफी पसंद कर रहे हैं। सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक कपड़े की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। कारोबारियों का कहना है कि इस होली पर कपड़ों की डिमांड अधिक है। खासकर कुर्ता-पैजामा और सफेद टी-शर्ट के साथ ही हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। कुर्ता-पायजामा रेडिमेड सेट 400 से लेकर 1500 रुपये तक उपलब्ध है। टी-शर्ट 250 रुपये से लेकर 700 रुपये तक बढ़िया क्वालिटी का उपलब्ध है। ग्राहकों की हर दिन दुकानों पर हो रही भीड़ से बाजार में उत्साह का माहौल है। होली पर बाजार में चहलपहल बढ़ने से कारोबार को भी रफ्तार मिली है। कपड़ा कारोबारी राजकुमार मद्धेशिया ने बताया कि होली पर कारोबार संतोषजनक होने की उम्मीद है। कपड़ा कारोबारियों की उम्मीदों को ग्राहक पूरा कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग का कपड़ा के कारोबार पर असर तो है लेकिन इस त्योहार में ग्राहक दुकानों पर पहुंचकर अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। खासकर कुर्ता-पायजामा की मांग बढ़ी है। होली पर कपड़े की डिमांड हर बार बढ़ जाती है। उसके साथ ही गर्मी के मौसम की भी शुरुआत हो चुकी है। कॉटन के कपड़े से लेकर कुर्ता-पायजामा उपलब्ध है। कीमतों में कोई वृद्धि नहीं है। सस्ती और अच्छी क्वालिटी के कपड़े बाजार में उपलब्ध हैं। होली पर खरीदारी करने के लिए हर दिन ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें