Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाFarmers Shift to Thresher for Rice Processing Local Residents Demand Action
सड़क किनारे धान के लिए थ्रेसर चलाने से परेशानी
भवनाथपुर में किसान परंपरागत तरीके के बजाय थ्रेसर से धान की दंवाई कर रहे हैं, जिससे भूसा और धूल उड़ने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क किनारे थ्रेसर से धान की दंवाई पर रोक...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 23 Nov 2024 02:22 AM
Share
भवनाथपुर। थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों धान की कटाई के साथ उसकी दंवाई का काम भी चल रहा है। मशीनीकरण का इस्तेमाल भी बढ़ा है। परंपरागत तरीके से धान की दंवाई न कर किसान थ्रेसर से धान की दंवाई करा रहे हैं। उक्त कारण भूसा और धूल उड़ने के कारण राहगीरों को परेशानी होती है। साथ ही स्वास्थ्य पर भी प्रतिकुल असर पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे थ्रेसर से धान की दंवाई पर रोक लगाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।