मेला में सम्मानित किए गए किसान
भंडरिया पंचायत भवन में शुक्रवार को किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विभिन्न गांवों के किसानों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। चयनित किसानों को पुरस्कार दिए गए। परियोजना निदेशक ने किसानों को अच्छे...

भंडरिया। भंडरिया पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न गांव के किसान अपना उत्पाद लेकर स्टॉल में पहुंचे थे। प्रदर्शनी में शामिल पदाधिकारियों ने स्टॉल में लगे किसानों की उत्पाद का निरीक्षण किया। चयनित किसानों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर परियोजना निदेशक आत्मा योगेंद्र सिंह ने कहा कि किसान अच्छे बीज लगाकर अपना उत्पादन बढ़ाने का काम करें। अच्छा उर्वरक का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अच्छी किस्म के बीज लगाने से उनकी उपज बढ़ेगी। किसानों को इससे संबंधित प्रशिक्षण समय-समय पर दी जाएगी ताकि अपने उत्पाद को बढ़ा सकें। मौके पर एटीएम शशिकांत शर्मा पंकज दुबे, जगन्नाथ राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह, सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।